02 August 2021 Current Affairs in Hindi | 02 अगस्त की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स | Current Affairs Revise

 

TOP 25+ QUESTIONS IN HINDI ONLY ON CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर


02 अगस्त का संपूर्ण महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

1.टोक्यो ओलंपिक 2020 में पी.वी. सिन्धू ने कौन सा पदक हासिल किया है- कांस्य पदक

2.टोक्यो ओलंपिक 2020 के हाकी क्वाटरफाइनल में भारतीय हाकी टीम ने किस देश की टीम को 3-1 से हराया है- ग्रेट ब्रिटेन

3.हाल ही में किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा तारा नीलम समूह मिला है- श्रीलंका

4. भारत सरकार द्वारा कितने शहरों को देश के साइक्लिंग पायनियर्स की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया है- 11 शहरों को

5.केंद्र सरकार ने किस शिक्षा क्षेत्र में ओबीसी को 27 प्रतिशत तथा ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है- चिकित्सीय शिक्षा में

6.नाबार्ड ने किस राज्य के जिलों में पेयजल परियोजनाओं के लिए 445.89 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है- पंजाब

7.हाल ही में सिक्योर्ड लाजिस्टिक्स डॉक्यूमेंट एक्सचेंज किसने लांच किया है- केंद्रीय सरकार ने

8.किस कंपनी ने एआई फॉर आल पहल शुरू करने के लिए सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय के साथ करार किया है- इंटेल

9.महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 किसे दिया गया है- आशा भोसले को

10.विश्व रेंजर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है- 31 जुलाई को

11.हाल ही मं किस ग्राफिक कलाकार को प्रतिष्ठित बिल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है- आनंद राधाकृष्णन को

12.भारत बिल भुगतान प्रणाली ने किस अपना नया सीईओ नियुक्त किया है- नूपुर चतुर्वेदी को

13.हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- मँडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड

14.हाल ही में किन देशों की नौसेना के बीच कोरपात संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया है- भारत- इण्डोनेशिया

15.हाल ही में भारत का जीआई टैग प्राप्त फाजिल आम का निर्यात बहरीन में किया गया है, इस आम का संबंध किस राज्य से है- पश्चिम बंगाल

16.किस भारतीय ने बजट एयरलाइन आकाशा एयर को लांच करने की घोषणा की है- राकेश झुनझुनवाला

17.भारत का पहला फिजियोलाजिकल पैरामीटर मॉनिटरिंग सिस्टम कौन सा है- कोविड बीप

18.हाल ही में किस देश ने हेपेटाइटिस सी के लिए विश्व की पहली सस्ती और प्रभावी नई दवा पंजीकृत की है- मलेशिया ने

19.हाल ही में किस बैंको ने ब्लॉक चेन स्टार्ट अप में हिस्सेदारी खरीदी है- एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने

20.हाल ही में किस राज्य सरकार ने छोटे किसानों व्यापारियों की मद्द के लिए 5650 करोड़ का पैकेज की घोषणा की है- केरल

21.हाल ही में सऊदी अरब ने रद्द लिस्ट में शामिल देशों के लिये कितने वर्षों के लिए यात्रा पर ऱोक की घोषणा की है- तीन साल

22.हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास कितने मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का भण्डार है- 500 टन

23.हाल ही में किस राज्य ने इंवेस्ट इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है- मेघालय

24.हाल ही में किस सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है- राज्स्थान

25.हाल ही में अमित शाह ने किस राज्य में तामूलपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखी है- असम सरकार ने

  • अगर आप आज के करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है. तो CLICK HERE
  •  जुलाई माह के सम्पूर्ण करंट अफेयर्स के लिए हमारी साइट पर पढ़े CLICK ON HERE

दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें। Daily Current Affairs के लिए हमारे चैनल Currentपुर को जरूर Subscribe करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने