14 August 2021 Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs in Hindi || Current Affairs Revise in hinidi

 14 August Top 20 Current Affairs 2021

TOP 25+ QUESTIONS IN HINDI ONLY ON CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर


14 अगस्त का संपूर्ण महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

1.हाल ही में भारत का पहला वाटर सिटी घोषित किया गया है- इंदौर

2.वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने किस वर्ष तक माल के निर्यात में लक्षित 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का रोडमैप तैयार किया है- 2028

3.हाल ही में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- गजेन्द्र सिंह को

4.संसद ने संविधान संशोधन विधेयक 2021 पारित किया है, यह विधेयक मे किस अनुच्छेद में संशोधन करने का प्रस्ताव है- अनुच्छेद 342क

5.वह एप जो विश्व भर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला एप बन गया है- टिकटोक

6.हाल ही में भारत और किस देश ने मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए मानसून डेटा विश्लेषण और सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है- अमेरिका

7.ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के मुताबित वर्ष 2020 में दुनिया भर में सबसे प्रदूषित देश कौन सा था- बांग्लादेश

8.हाल ही में किसे जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है- नारायण कार्तिकेयन

9.हाल ही में किसे मिजोरम के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा

10.हाल ही में चीन ने किस वर्ष तक खुद को कार्बन मुक्त करने का लक्ष्य रखा है- 2060

11.इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना किस राज्य के सरकार ने शुरू की- राजस्थान

12.28वीं आसियान क्षेत्रीय मंच मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत की तरफ से किसने अध्यक्षता की- राजकुमार रंजन सिंह

13.हाल ही में 130वीं डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया गया- कोलकाता

14.हाल ही में किस देश की सरकार ने डिजिटल वैक्सीन पासपोर्ट लांच करने की घोषणा की है- कनाडा

15.हाल ही में बंगस आवास मेले का उद्घाटन कहां हुआ है- जम्मू कश्मीर

16.हाल ही में किस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओणम बोनस की घोषणा की है- केरल

17.हाल ही में एआई क्षमता बढ़ाने के लिए किस बैंक ने एडब्ल्यूएस का चयन किया है- आरबीएल

18.हाल ही में किस राज्य में चोल राजा की जयंती मनाई जायेगी- तमिलनाडु

19.हाल ही में पहले हिमालयी फिल्म महोत्सव की मेजबानी कौन करेगा- लद्दाख

20.हाल ही में किस देश ने अपने सेना प्रमुख को बदला है- अफगानिस्तान


कृपया इन्हें भी देेंखे------------------------------------------------------------------------

Download Pdf Current Affairs

Watch Video 

दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें। Daily Current Affairs के लिए हमारे चैनल Currentपुर को जरूर Subscribe करें।

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने