07 August 2021 Today's Current Affairs in Hindi || आज का करेंट अफेयर्स हिन्दी में केवल वनलाइनर || Current Affairs Revise 2021 in Hindi

 TOP 25+ QUESTIONS IN HINDI ONLY ON CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर

07 अगस्त का संपूर्ण महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

1.28 साल बाद किसने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका 2021 खिताब जीता है- अर्जेंटीना

2.देश के पहले निजी तरलीकृत प्राकृतिक गैस संयंत्र की स्थापना कहां की गयी- नागपुर

3.हाल ही में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल  आर.के.एस. भदौरिया ने किस देश का दौरा किया- इजराइल

4.जल जीवन मिशन के दौरान पानी माह की शुरूआत कहां की गयी-लद्दाख

5.हाल ही में कौन सा स्वदेशी विमान वाहक पोत पहली बार समुद्री परीक्षण के लिए रवाना हुआ है- आईएनएस विक्रांत

6.हाल ही में अमेरिका ने किस देश को पहली बार हथिया र बेचने की मंजूरी दी- जर्मनी

7.एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत जम्मू कश्मीर और किस राज्य के बीच हाल ही में सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान प्रदान हुआ है- तमिलनाडु

8.कैबिनेट ने स्कूली शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा योजना को अगले कितने साल तक जारी रखने की मंजूरी दी है- 5 साल

9.हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहलवान रवि कुमार दहिया ने कितने किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीता है- 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग

10.बालाकोट एयर स्ट्राइकः हाउ इंडिया एवेंज्ड पुलावामा नामक पुस्तक किसने लिखी- मनन भट्ट

11.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैण्ड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है- जो रूट,15739 रन

12. हाल ही में वोडाफोन आइडिया के किस गैर कार्यकारी निदेशक एवं चेयरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- कुमार मंगलम बिड़ला

13.किस राज्य की पुलिस ने 100 प्रतिशत अंको के साथ क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग  नेटवर्क सिस्टम के तहत भारत में पहला स्थान हासिल किया है- हरियाणा

14.गुड्डो बेलिडो किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है- पेरू

15.ओरिएंटिंगः एन इंडिया इन जापान नामक पुस्तक के लेखक कौन है- पल्लवी अय्यर

16.नापथा झाकरी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने एक महीने में सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया है, यह पावर स्टेशन किस नदी पर स्थित है- सतलुज नदी

17.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री कू एप में शामिल हुए है- आंध्रप्रदेश

18.हाल ही में आईएएस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 5 वां देश कौन बना है- जर्मनी

19.हाल ही में भारत सरकार ने देश भर में कितने खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है- 1000

20.हाल ही में किस देश की ई मंगडेछु जल विद्युत परियोजना को ब्रुनेल मैडल से सम्मानित किया गया है- भूटान

21.हाल ही में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की पहली महिला निदेशक कौन बनी है- धृति बनर्जी

22.हाल ही में कहां आईबीएम सॉफ्टवेयर लैब स्थापित करेगा- केरल

23.हाल ही में डिस्कवरी के स्पोर्ट्स चैनल यूरोस्पोर्ट्स इंडिया ने किस  अपना ब्रांड अम्बेशडर नियुक्त किया है- जॉन अब्राहम

24.राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर क्या किया गया है- मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

25.मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की नकद राशि कितनी है- 25 लाख रूपये

  • हमारी आज की करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करेें। DOWNLOAD PDF
  • DAILY CURRENT AFFAIRS SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL  
  • Click Here for One Liner Current Affairs - Click Here 
  • Important Dayss Notes - Click Here
  • B.A. Final Year Geography Model Paper & Top 150 Important Questions in Hindi Click Here

दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें। Daily Current Affairs के लिए हमारे चैनल Currentपुर को जरूर Subscribe करें।

Current Affairs Revise in Hindi 2021

 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने