Today Daily Current Affairs 07July 2021 Top 25 Questions /आज का करंट अफेयर्स 07 जुलाई /Current Affairs Revise

Today Daily Current Affairs 07July 2021 Top 25 Questions /आज का करंट अफेयर्स 07 जुलाई /Current Affairs Revise

 

आज का करंट अफेयर्स रिवीजन 



हम आपके लिए आज दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स अपनी पोस्ट के माध्यम से पहुंचा रहे है-------- 

1.हाल ही में फिल्पकार्ट ने कैशऑन डिलीवरी भुगतान को डिजिटाईज करने के लिए किसके साथ साझेदारी किया- फोन पे
2.कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव का उद्घाटन किसने किया - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
3. हाल ही में आयुष्मान भारत योजना के सीईओ कौन है- आर0एस0 शर्मा
4.हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक्स के लिए भारत का ध्वजवाहक किसे बनाया गया है- एम0 सी0 मैरीकाम एवं मनप्रीत सिंह
5.टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह का ध्वजवाहक किसे बनाया गया है- बजरंग पूनिया
6. हाल ही में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन बने है- सुधांशु मित्तल
7.52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां होगा- गोवा
8. हाल ही में ऑपरेशन प्रवाह किसने शुरू किया है- कोचिन एयरपोर्ट,केरल
9.इनमें से किसने हाल ही में भारत में सैटेलाइट टी0वी0 कक्षाओं को लागू करने की मंजूरी दे दी है- इसरो
10.विश्व जूनोज दिवस कब मनाया जाता है- 06 जुलाई
11. के0वी0आई0सी0 ने शुष्क और अर्द्धशुष्क भूमि क्षेत्रों में बांस आधारित हरे पैच बनाने के लिए प्रोजेक्ट BOLD कहां पर लांच किया है- आदिवासी गांव निचला मंडवा ,उदयपुर
12.The Fourth Lion: Essays for Gopal Krishna Gandhi पुस्तक के लेखक कौन है- वेणु माधव गोविंदु व श्रीनाथ राघवन
13.संविधान के किस अनुच्छेद के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक जनगणना के बाद परिसीमन आयोग का गठन किया जाता है- अनुच्छेद 82
14. रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभ्यारण्य कहां स्थित हे- राजस्थान
15.हाल ही में श्री नगर के कश्मीर गोल्फ क्लब में प्रशिक्षण अकादमी का शुभारंभ किसने किया- मनोज सिन्हा
16.भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक कौन थे- डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी
17.हाल ही में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर कहां बनाया गया- वाराणसी में
18.सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो श्रंखला कोविड गुरूकुल किसने शुरू किया है- स्वास्थ्य मंत्रालय
19.हाल ही में किस देश ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान के लिए एक नया उपग्रह एफ वाई- 3 ई लांच किया है- चीन
20.हाल ही मे ंइंग्लैण्ड के किस तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए है- जेम्स एंडरसन
21.हाल ही में DRDO ने किस कंपनी को भारत में कोविड की दवा 2-डी ऑक्सी -डी-ग्लूकोज के निर्माण और विपणन के लिए लायसेंस दिया है- लॉरस लैब्स
22.हाल ही में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 150 गिद्ध देखे गये है. यह टाइगर रिजर्व किस राज्य में है- बिहार
23.सी ब्रेकर मिशाइल का निर्माण इजराइल की किस कंपना ने किया- राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम लिमिटेड
24.हाल ही में किस राज्य में भारत का सबसे मीठे पानी का घोघा एप्पल स्नेल पाया गया है- मिजोरम
25.उत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव कौन बने है- डॉ0 सुखवार सिंह संधू

धन्यवाद।
हमारा इस साइट के माध्यम से दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स एक जगह लाना है, जिससे कि आपको करंट अफेयर्स की तैयारी आराम से और अच्छी हो सके। अगर हमारे द्वारा कोई कमी की जा रही है तो कृपया कमेंट में जरूर बताएँ। और रोज आपको दिनभर का सारा करंट एक ही जगह पर मिलेगा। हमारा सपोर्ट जरूर करें। ताकि हम आपके लिए और भी अच्छी स्टडी मटेरियल हम आप तक पहुंचा सके।


अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएँ। और हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।


                                                                   (Current Affairs Revise)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने