आज का करंट अफेयर्स रिवीजन
हम आपके लिए आज दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स अपनी पोस्ट के माध्यम से पहुंचा रहे है--------
1.हाल ही में किस राज्य में केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 5 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखी है- झारखण्ड
2.मनसुख मंडाविया ने हाल ही में किस शहर में जेडवाईसीओवी-डी वैक्सीन निर्माण संयत्र का दौरा किया है- अहमदाबाद
3. विश्व की पहली डीएनए आधारित कोविड-19 वैक्सीन को किसने विकसित किया- जायडस कैंडिला
4.भारत सरकार की नि: शुल्क टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने हाल ही में कितने लाख परामर्श पूरे किये है- 70 लाख
5.केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने टेक्नॉलाजी इनोवेशन प्लेटफार्म लांच किये है- 6
6.नासा के NEOWISE टेलीस्कोप को हाल ही में कितने साल का मिशन विस्तार मिला है- 2 साल का
7.हाल ही में किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने इंग्लैण्ड की पूर्व कप्तान चार्लोटे एडवर्ड्स को पीछे कर सभी प्रारूपों में सबसे जादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी है- मिताली राज
8.हाल ही में किस राज्य में 149 साल पुरानी दरबार मूव परंपरा को खत्म कर दिया गया है- जम्मू कश्मीर
9. त्रिपुरा के नए लोकायुक्त कौन बने है- के0 एन0 भट्टाचार्जी
10.हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे पर निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन करने के कारण 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया - पंजाब एंड सिंध बैंक
11.लेडी डॉक्टर्स :द अनटोल्ट स्टोरीज ऑफ इंडियाज फर्स्ट वूमेन इन मेडिसिन किसकी पुस्तक है- कविता राव
12.हाल ही में डिजिटल परिवर्तन कार्यक्रम को सशक्त बनाने के लिए एक्सिस बैंक ने किसके साथ समझौता किया है- अमेजन बेब सर्विसेज
13.ऑस्ट्रियन ग्रां प्री एफ-1 रेस किसने जीता - मेक्स वेरस्टपैन ने
14.केंद्र सरकार ने एल0आई0सी0 के चेयरमैन की सेवानिवृत्ति उम्र को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है- 62 वर्ष
15.हाल ही मे लोकपाल दीपक वर्मा ने किस पूर्व कप्तान को हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर दोबारा बहाल कर दिया गया है- मोहम्मद अजहरुद्दीन
16.भारत का दूसरा सबसे बड़ा ऋणदाता कौन है- इंडियन ओवरसीज बैंक
17.हाल ही में किसे दुनिया की सबसे नवीन निवेश संवर्धन एजेंसी 2021 से सम्मानित किया गया है- इन्वेस्ट इंडिया
18.ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक 2021 में भारत की तरफ से किसने अध्यक्षता की- प्रहलाद सिंह पटेल ने
19. निपुण भारत मिशन किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया- शिक्षा मंत्रालय
20.'India to The Rescue' पुस्तक किसने लांच की (लेखक का नाम बताएं)- सुशांत सिंह व श्रुति राव
21.इंडियान फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन के नए अध्यक्ष कौन बने है- शंभूनाथ श्रीवास्तव
22.भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहां पर बनाया जा रहा है- जयपुर
23.हाल ही में किस देश ने 04 जुलाई को अपना 245 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है- अमेरिका
24.हाल ही में किसने मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए बोल्ड नामक परियोजना शुरू की है- खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने
25.भारतीय सेना प्रमुख के हाल ही की अपनी कहां की यात्रा में उन्होने उस देश में भारतीय सेनिकों के लिए युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया है- इटली
26.किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा दलित आधिकारित कार्यक्रम की शुरूआत की थी- तेलंगाना
27.हाल ही में पश्चिम बंगाल में शुरू की गई स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 10 लाख तक का ऋण प्राप्त करने पर कितना प्रतिशत ब्याज देय होगा- केवल 4 प्रतिशत
28.हाल ही में किसने वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है- खेल मंत्रालय
29. हाल ही में कौल सा देश चीन के साथ 10 बिलियन डालर की हीन्द महासागर बंदरगाह परियाजना शुरू करसे जा रहा है- तंजानिया
30.full form of 'NIPUN' is= National Initiative For Proficiency in Reading with Under Standing and Numeracy
धन्यवाद।
हमारा इस साइट के माध्यम से दिनभर का पूरा करंट अफेयर्स एक जगह लाना है, जिससे कि आपको करंट अफेयर्स की तैयारी आराम से और अच्छी हो सके। अगर हमारे द्वारा कोई कमी की जा रही है तो कृपया कमेंट में जरूर बताएँ। और रोज आपको दिनभर का सारा करंट एक ही जगह पर मिलेगा। हमारा सपोर्ट जरूर करें। ताकि हम आपके लिए और भी अच्छी स्टडी मटेरियल हम आप तक पहुंचा सके।
अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएँ। और हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।