July 2021 Month Weekly Current Affairs (1 July to 7 July) || Current Affairs Revise

 Weekly Current Affairs (1 July to 7 July)


हम अपना इस पोस्ट में जुलाई 2021 के पहले सप्ताह कि करंट अफेयर्स आप तक पहुंचा रहे है-


01/July/2021

1. अतंर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस कब मनाया जाता है- 30जून को
2.अतंर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस कब मनाया जाता है-    30 जून को
3.हाल ही में Twitter India के नए शिकायत अधिकारी कौन बने है- जरेमी केसल
4.विश्व सोशल मीडिया दिवस कब मनाया जाता है- 30 जून को 
5. हाल ही में एशिया के सबसे लंबे और दुनिया के पांचवे सबसे लंबे हाई-स्पीड ट्रैक का वर्चुअल उद्घाटन कहां किया गया और किसने किया- मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रकाश जावडेकर द्वारा
6.हाल में केंद्र सरकार ने किस देश से बिना लाइसेंस के जून 2022 तक आलू के अयात को मंजूरी दे दी है- भूटान ने
7. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस पूर्व राष्ट्रपति को अदालत की अवमानना के लिए 15 माह जेल की सजा सुनाई गयी है- जैकब जुमा 
8. हाल ही में किस देश ने सबसे बड़ा बांध बनाया है- चीन
9. हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज ने ISSF शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता- राही सरनोबत
10. ISSF WORLD CUP का आयोजन कहां हो रहा है- क्रोएशिया 
11. क्रिकेट के सभी फर्मेटों में डेब्यू करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी कौन बनी है- शेफाली वर्मा 17 साल 150दिन
12. हाल ही में किस राज्य सरकार और विश्व खाद्य कार्यक्रम ने घरेलू खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए साझेदारी है- ओडिसा सरकार
13. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने दुनिया के पहले शारीरिक रूप से अक्षम अंतरिक्ष यात्री को नियुक्त करने की घोषणा की- यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी 
14.हाल ही में कौन इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंन एसोसिएसन के अध्यक्ष नियुक्त हुए- शंभू नाथ श्रीवास्तव
15. 29 जून को किसकी जयंती पर राष्ट्रीय सांख्यिका दिवस मनाया जाता है- पी.सी. महालोनबिस
16.किस देश ने टीवी पर दिन के समय जंक फूड के विज्ञापन पर रोक लगा दी है- ब्रिटेन
17. टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक कौन बने है- साजन प्रकाश
18. हाल ही में राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- उषा नटेसन
19.हाल ही मंं आइसियस तुकारामी किसका नाम रखा गया- मकड़ूी
20.हाल ही में किसने जापान का फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार जीता है- पी साईंनाथ
21.हाल ही में विश्व बैंक ने प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ मदद के लिए 125 मिलियन डॉलर की मदद दी है- केरल
22.हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के किस गाँव का दौरा किया- परौंख
23.हाल ही में किस राज्य ने हौसला कार्यक्रम शुरू किया- जम्मू कश्मीर 
24.हाल ही में डोप प्रतिबंध पाने वाली पहली महिला क्रकेटर कौन बनीं है- अंशुला राव
25.हाल ही में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा- यूएई

02/July/2021

1. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया जाता है- 01 जुलाई
2. हाल ही में BCCI किस टीम को वीजा देने के लिए सहमत हुआ- पाकिस्तान
3. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी यूनिस खान के क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कोच पद से स्तीफा दे दिया है- पाकिस्तान
4.फीफा ने किस देश के फुटबाल फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया- पाकिस्तान 
5.Aces Meet 2021-1 नामक शैन्यअभ्यास की शुरुआत किस देश ने की है- पाकिस्तान
6.केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में किस देश के साथ हुए समझौते ज्ञापन को मंजुरी दी है- म्यांमार
7.हाल में भारत में अमेरिका का राजदूत किसे नियुक्त किया गया- अतुल कश्यप
8.हाल ही में कहां के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर तैयार किया है- अमेरिका की नार्थ वेस्टर्न और जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक
9.हाल ही में हाइड्रोजन टास्क फोर्स किस देश ने लांच की- अमेरिका
10.हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 2023 तक चन्द्रमा पर पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की है- नासा
11.हाल ही में इसरो ने पहला मानव रहित गगनयान मिशन का प्रक्षेपण कब तक किए जाने कि घोषणा की है- दिसम्बर 2021
12.हाल ही में किस प्रसिद्ध पत्रकार को 2021 फुकुओका पुरुस्कार से सम्मानित किया गय है- पी. साईनाथ
13.हाल ही में ICC द्वीरा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर पहुँचने वाले बल्लेबाज कौन बने है- केन विलियमसन
14.हाल ही में आकाशवाणी मे महानिदेशक कौन बने है-एन. वेणुधर रेड्डी
15.हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2021 तक किसे अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है- नागालैण्ड
16.1 जुलाई को किस बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
17.हाल ही में आर. रवीन्द्रन की पुस्तक एनोमलीज इन लॉ एंड जस्टिस का विमोचन किसने किया- एन. वी. रमना
18.हाल ही में शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर कौन बने है- अभिमन्यु मिश्रा
19.हाल ही में जारी वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 मे भारत का स्थान कौन सा है- 10 वाँ
20.भारत के सबसे पुराने समाचार पत्र मुम्बई समाचार ने कितने वर्ष पूरे किये है- 200 साल
21.हाल ही में नीति आयोग के सीईओ कौन है- अभिताभ कान्त
22. हाल ही में केवी. संपत का निधन हुआ, वे कौन थे- सुधर्मा संस्कृत दैनिक के संपादक
23. हाल ही में वायुसेना के नए उपप्रमुख कौन बनाये जायेंगे- विवेक राम चौधरी
24.इंदौर मे बन रहै एशिया के सबसे लम्बे हाईस्पीड टेस्ट ट्रैक का नाम क्या रखा गया है- NATRAX
25.हाल ही में किस राज्य की अंशुला राव डोप प्रतिबंध प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी है- मध्य प्रदेश
26.हाल ही में किस देश ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जलविद्युत बांध बनाया हैि- चीन
27.हाल ही में किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है- चीन
28.हाल ही मेंं किस देश को फाइनेंस एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट में रखा गया है- फिलीपींस 
29.नेशनल चार्टर्ड अकांउटेड्स डे कब मनाया जाता है-01 जुलाई
30.राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस कब मनाया जाता है- 01 जुलाई
31.उ.प्र. के नए डीजीपी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- मुकुल गोयल
32.उ,प्र. सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया है- राना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
33.हाल ही में अमेरिका में फेडरल जज किस भारतीय मूल की महिला को बनाया गया है- शालीन डी कुमार 
34.ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान कौन सा है- 20 वाँ
35.हाल ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर कौन बनी- अदिति अशोक
36. हाल ही में किस सरकार ने स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है- पश्चिम बंगाल
37.हाल ही में जारी ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में शीर्ष देश कौन रहा- अमेरिका
38.हाल ही में किस कवि ने कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरुस्कार जीता है- आर के पांडा
39.हाल ही में सुकून हेल्पलाइन किसने शुरू की है- जम्मू कश्मीर 
40.हाल ही में जारी वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में शीर्ष देश कौन रहा- अमेरिका
41.हाल ही में किसे यूएई का गोल्डन बीजा मिला है- मोना विश्वरूपा मोहंती
42. तिरंगा पहल के तहत रेपिड स्क्रीनिंग करने वाला राज्य कौन बना है-केरल
43.झारखण्ड के किस जिले में अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई है- बोकारो

03/July/2021

1. हाल ही में विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया गया है- 02 जुलाई
2. हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय नौसेना के एथलीट का नाम क्या है- एम.पी. जाहिर
3.हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी- लखनऊ
4.कालानमक चावल उत्सव कहां मनाया जाता है- सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश
5.हाल ही में बोइंग कम्पनी ने किसे अपना सीएफओ के रूप में नियुक्त किया है- ब्रायन वेस्ट
6.हाल ही में एम0 प्रसन्नन का निधन हुआ है वे कौन थे- फुटबॉलर
7.हाल ही में किस राज्य ने अपने ACT4Green कार्यक्रम के लिए ब्रिटिश सरकार के साथ समझौता किया है- महाराष्ट्र
8.हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सूचियों का आदान-प्रदान किया गया- पाकिस्तान
9.हाल ही में किस राज्य ने 2021-24 के लिए नई आईटी0 नीति लांच की- आंध्रप्रदेश
10.हाल ही में किस फल की प्रजाति लैटिको को गुवाहाटी से दुबई में निर्यात किया गया- अंगूर की प्रजाति
11. हाल ही में किस देश ने चीन निर्मित वीटी-4 युद्धक टैंकों को अपने शस्त्रागार में शामिल किया- पाकिस्तान
12.सल्यूट डॉक्टर्स अभियान किस बैंक ने लांच किया- आईसीआईसीआई बैंक
13.हाल ही में किस राज्य के जंगलों में ब्लैक बेलीड कोरल सांप खोजा गया- उत्तराखण्ड
14.हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस स्टेशन पर पहली बार फ्रेस वाटर टनल एक्वेरियम कि स्थापना कि है- बैंगलुरू
15.हाल ही में किस बैंक ने सलाम दिल से पहल शुरू की- एचडीएफसी बैंक
16.विश्व UFO दिवस कब मनाया जाता है- 02 जुलाई
17. नेेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए एमडी0 कौन बने है- सतीश अग्निहोत्री
18.वीईएसआर बीमा योजना किस राज्य ने शुरू की- आंध्रप्रदेश 
19.हाल ही में किस देश की कंपनी राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम ने 5वीं पीढ़ी की लंबी दूरी की स्वायत्त, सटीक निर्देशित मिशाइल प्रणाली सी ब्रेकर का अनावरण किया- इजरायल
20.सुधर्मा दुनिया का एक मात्र संस्कृत दैनिक समाचार पत्र है जिसका मुद्रण और प्रकाशन कहां होता है- मैसूर 
21.केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानों को खेती संबंधी जानकारी देने के लिए कौन सा एप लांच किया है- आत्मनिर्भर कृषि एप
22.हाल ही में किसने सिनेक्स कॉरपोरेशन के साथ टेक डाटा कॉरपोरेशन के विलय को मंजुरी दे दी है- नीति आयोग
23.केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य अनुसंधान क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- नेपाल
24.भारत का पहला हाइड्रोथेरेपी जंबो पूल कहां स्थापित किया गया- हाथी पार्क ,मथुरा
25.स्टारलिंक किस वैश्विक कम्पनी का एक उपग्रह इंटरनेट प्रदान करेगा- स्पेश एक्स
26.किस देश ने 29 जून 2021 को तमिलनाडु के कु़डंन कुलम में पांचवी परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया- रूस
27.डॉ0 राजेन्द्र पांडा किस भाषा के कवि है जिन्हें हाल ही में कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरुस्कार 2020 जीता है- उड़िया भाषा
28. वह देश जिसकी क्रिकेट टीम भारत को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाली दुनिया कि पहली टीम बन गयी है- श्री लंका
29.एचडीएफसी बैेक के सीईओ कौन है- शशिधर जगदीशन
30.पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया- उत्तराखण्ड

04/July/2021

1.हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया गया है- 03 जुलाई
2.हाल ही में किसने आईबीएम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है- जिम वाइटहर्स्ट
3.हाल ही में सीमा पुनियां ने टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है वे किस खेल से सम्बन्धित है- डिक्सन थ्रो
4.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दलित अधिकारित कार्यक्रम शुरु किया है- तेलंगाना
5.हाल ही में कौन सी सरकार ने हेल्थ एटीएम स्थापित करने की योजना बनी रही है- उत्तर प्रदेश
6.हाल ही में 7वीं हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी का समापन कहां हुआ है- फ्रांस
7.हाल ही में अशोक लीलैण्ड ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन शाखा का सीईओ किसे बनाया है- एंडी पामर 
8.हाल ही में किस देश के पूर्व रक्षा सचिव डोनाल्ड रम्सफेल्ड का निधन हुआ है- अमेरिका
9.हाल ही में हूपर इँस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 में शीर्ष पर कौन रहा- विराट कोहली
10.हाल ही में पुष्कर सिंह धामी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया- उत्तराखण्ड
11.हाल ही में भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग की वजह से कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है- दो वर्ष का
12.हाल ही में किस अतंरिक्ष एजेंसी ने पहले दिव्यांग अंतरिक्ष यात्री को नियुक्त करने का निर्णय लिया- ईएसए
13.2021 में दुनिया का सबसे गर्म स्थान कौन रहा- जकोबाबाद, पाकिस्तान
14. भारतीय सेना में चलता फिरता पुल शार्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम को शामिल किया गया है, इसका निर्माण किसने किया है- डीआर डीओ
15.किस ई-कॉमर्स कम्पनी ने स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शॉप्सी एप को लांच किया है- फ्लिपकार्ट
16.किस राज्य सरकार ने जन सहायक आपका सहायक एप लांच किया है- हरियाणा
17.ताल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है- फिलीपींस 
18.किस भारतीय फिल्म ने फ्रेमलाइन फेस्टवल 2021 में बेस्ट शार्ट फिल्म का अवार्ड जीता है- शीर कोरमा
19.हाल ही में किसे 24 अगस्त से शुरू होने वाले टोक्यों पैरालंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक नामित किया है- मरियप्पन थंगानेलू
20.हाल ही में अरूण जेटली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने किस कंपनी के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उभरती प्रौद्यौगकी के उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है- माइक्रोसोफ्ट
21.डिजिटल इंडिया ने अपने 6 साल कब पूरे किए- 01 जुलाई 2021 को , स्थापना- 01 जुलाई 2015
22.हाल ही में किसने पारिजात का पौधा लगाकर वन महोत्सव 2021 की शुरुआत की- प्रकाश जावड़ेकर
23.कौन सी महिला तैराक हाल ही में इतिहास रचते हुए ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली खिलाड़ी बनी है- माना पटेल
24. कैबिनेट ने हाल ही में 16 राज्यों के गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क सुविधा पहुँचाने के लिए किस परियोजना को मंजुरी दी- भारतनेट परियोजना
25.अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे कब मनाया गया है- 03 जुलाई को
26. हाल ही में किस देश ने राइट टू रिपेयर कानून लागू कर दिया है- ब्रिटेन
27.भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुबंद इंद्रजाल का निर्माण किसने किया- ग्रेने रोबोटिक्स 
28. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में जेन गार्डेन तथा काइजेन एकेडेमी का उद्घाटन किया है- अहमदाबाद
29.देश का पहला एक्वेटिंग किंगडम किस शहर के रेलवे स्टेशन पर खोला गया- बेंगलुरू
30.बाल श्रमिक विद्या योजना किस राज्य से सम्बन्धित है- उत्तर प्रदेश

05/July/2021

1. Growoing up Biden नामक पुस्तक किसने लिखी है- वैलेरी वाइडन ओवेन
2. जुलाई 2021 में किस राज्य में 9 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे और इनका उद्घाटन नरेन्द्र मोदी करेंगें- उत्तर प्रदेश
3. हाल ही में इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश कौल बने है- मुनीश्वरनाथ भंडारी
4.हर वर्ष किस तिथि को स्वामी विवेकानन्द की पुण्य तिथि बनाई जाती है-04 जुलाई
5.हाल ही में केरल के डीजीपी कौन बने है- अनिल कांत
6.वीकली अवार्ड 2021 किसे दिया गया है- नुक्लू फोम , नागालैण्ड 
7.मंगोलिया का सर्वोच्च सम्मान The Order Of Polar Star से किसे सम्मानित किया गया है- आर0 के0 सभरवाल
8.हाल ही में 04 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा की जयंती मनाई गई, इनको किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया था- 1997
9.आंगनवाड़ी बच्चों को यूनिफार्म देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है- गुजरात
10.किस राज्य ने SALT का कार्यक्रम को शुरू किया - आंध्रप्रदेश
11.हाल ही में कृषि और किसान मंत्रालय ने किस शहर में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड केंद्र शुरू किया - ग्वालियर
12.भारत के पहले स्वदेशी ड्रान रक्षा गुबंद का क्या नाम है- इंद्रजाल
13.हाल ही में भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने किस स्थान पर दक्षिण कोरियाई पोत के साथ सैन्य अभ्यास किये- पूर्वी चीन सागर में
14.हाल ही में विश्व बैंक ने विकासशील देशों के लिए कोविड -19 टीकों हेतु कितने अतिरिक्त फंडिंग की घोषणा की है- 8 बिलियन डालर 
15.हाल ही में 02 जुलाई 2021 को किस देश  की लगभग 200 कम्पनियों को साइबर प्रभावित किया - अमेरिका
16.हाल ही में इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने छात्रों के लिए कौन सा एप लांच किया- ICAI-BOS
17.अयमन बेनाबदर्हमान किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है- अल्जीरिया
18.कल्पना चावला के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला कौन बनीं है- सिरिशा बन्दला
19.सिरिशा बन्दला कहां की रहने वाली है- आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले की
20. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्तीफा दे दिया है- उत्तराखंड

06/July/2021

1.हाल ही में किस राज्य में केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 5 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखी है- झारखण्ड
2.मनसुख मंडाविया ने हाल ही में किस शहर में जेडवाईसीओवी-डी वैक्सीन निर्माण संयत्र का दौरा किया है- अहमदाबाद
3. विश्व की पहली डीएनए आधारित कोविड-19 वैक्सीन को किसने विकसित किया- जायडस कैंडिला
4.भारत सरकार की नि: शुल्क टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने हाल ही में कितने लाख परामर्श पूरे किये है- 70 लाख
5.केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने टेक्नॉलाजी इनोवेशन प्लेटफार्म लांच किये है- 6 
6.नासा के NEOWISE टेलीस्कोप को हाल ही में कितने साल का मिशन विस्तार मिला है- 2 साल का
7.हाल ही में किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने इंग्लैण्ड की पूर्व कप्तान चार्लोटे एडवर्ड्स को पीछे कर सभी प्रारूपों में सबसे जादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी है- मिताली राज
8.हाल ही में किस राज्य में 149 साल पुरानी दरबार मूव परंपरा को खत्म कर दिया गया है- जम्मू कश्मीर 
9. त्रिपुरा के नए लोकायुक्त कौन बने है- के0 एन0 भट्टाचार्जी
10.हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे पर निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन करने के कारण 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया - पंजाब एंड सिंध बैंक 
11.लेडी डॉक्टर्स :द अनटोल्ट स्टोरीज ऑफ इंडियाज फर्स्ट वूमेन इन मेडिसिन किसकी पुस्तक है- कविता राव
12.हाल ही में डिजिटल परिवर्तन कार्यक्रम को सशक्त बनाने के लिए एक्सिस बैंक ने किसके साथ समझौता किया है- अमेजन बेब सर्विसेज
13.ऑस्ट्रियन ग्रां प्री एफ-1 रेस किसने जीता - मेक्स वेरस्टपैन ने
14.केंद्र सरकार ने एल0आई0सी0 के चेयरमैन की सेवानिवृत्ति उम्र को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है- 62 वर्ष
15.हाल ही मे लोकपाल दीपक वर्मा ने किस पूर्व कप्तान को हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर दोबारा बहाल कर दिया गया है- मोहम्मद अजहरुद्दीन
16.भारत का दूसरा सबसे बड़ा ऋणदाता कौन है- इंडियन ओवरसीज बैंक
17.हाल ही में किसे दुनिया की सबसे नवीन निवेश संवर्धन एजेंसी 2021 से सम्मानित किया गया है- इन्वेस्ट इंडिया
18.ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक 2021 में भारत की तरफ से किसने अध्यक्षता की- प्रहलाद सिंह पटेल ने
19. निपुण भारत मिशन किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया- शिक्षा मंत्रालय
20.'India to The Rescue' पुस्तक किसने लांच की (लेखक का नाम बताएं)- सुशांत सिंह व श्रुति राव
21.इंडियान फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन के नए अध्यक्ष कौन बने है- शंभूनाथ श्रीवास्तव
22.भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहां पर बनाया जा रहा है- जयपुर 
23.हाल ही में किस देश ने 04 जुलाई को अपना 245 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है- अमेरिका
24.हाल ही में किसने मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए बोल्ड नामक परियोजना शुरू की है- खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने
25.भारतीय सेना प्रमुख के हाल ही की अपनी कहां की यात्रा में उन्होने उस देश में भारतीय सेनिकों के लिए युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया है- इटली
26.किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा दलित आधिकारित कार्यक्रम की शुरूआत की थी- तेलंगाना
27.हाल ही में पश्चिम बंगाल में शुरू की गई स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 10 लाख तक का ऋण प्राप्त करने पर कितना प्रतिशत ब्याज देय होगा- केवल 4 प्रतिशत
28.हाल ही में किसने वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है- खेल मंत्रालय
29. हाल ही में कौल सा देश चीन के साथ 10 बिलियन डालर की हीन्द महासागर बंदरगाह परियाजना शुरू करसे जा रहा है- तंजानिया
30.full form of 'NIPUN' is= National Initiative For Proficiency in Reading with Under Standing and Numeracy

07/July/2021

.हाल ही में फिल्पकार्ट ने कैशऑन डिलीवरी भुगतान को डिजिटाईज करने के लिए किसके साथ साझेदारी किया- फोन पे
2.कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव का उद्घाटन किसने किया - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
3. हाल ही में आयुष्मान भारत योजना के सीईओ कौन है- आर0एस0 शर्मा
4.हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक्स के लिए भारत का ध्वजवाहक किसे बनाया गया है- एम0 सी0 मैरीकाम एवं मनप्रीत सिंह
5.टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह का ध्वजवाहक किसे बनाया गया है- बजरंग पूनिया
6. हाल ही में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन बने है- सुधांशु मित्तल
7.52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां होगा- गोवा
8. हाल ही में ऑपरेशन प्रवाह किसने शुरू किया है- कोचिन एयरपोर्ट,केरल
9.इनमें से किसने हाल ही में भारत में सैटेलाइट टी0वी0 कक्षाओं को लागू करने की मंजूरी दे दी है- इसरो
10.विश्व जूनोज दिवस कब मनाया जाता है- 06 जुलाई
11. के0वी0आई0सी0 ने शुष्क और अर्द्धशुष्क भूमि क्षेत्रों में बांस आधारित हरे पैच बनाने के लिए प्रोजेक्ट BOLD कहां पर लांच किया है- आदिवासी गांव निचला मंडवा ,उदयपुर
12.The Fourth Lion: Essays for Gopal Krishna Gandhi पुस्तक के लेखक कौन है- वेणु माधव गोविंदु व श्रीनाथ राघवन
13.संविधान के किस अनुच्छेद के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक जनगणना के बाद परिसीमन आयोग का गठन किया जाता है- अनुच्छेद 82
14. रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभ्यारण्य कहां स्थित हे- राजस्थान
15.हाल ही में श्री नगर के कश्मीर गोल्फ क्लब में प्रशिक्षण अकादमी का शुभारंभ किसने किया- मनोज सिन्हा
16.भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक कौन थे- डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी
17.हाल ही में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर कहां बनाया गया- वाराणसी में
18.सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो श्रंखला कोविड गुरूकुल किसने शुरू किया है- स्वास्थ्य मंत्रालय
19.हाल ही में किस देश ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान के लिए एक नया उपग्रह एफ वाई- 3 ई लांच किया है- चीन
20.हाल ही मे ंइंग्लैण्ड के किस तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए है- जेम्स एंडरसन
21.हाल ही में DRDO ने किस कंपनी को भारत में कोविड की दवा 2-डी ऑक्सी -डी-ग्लूकोज के निर्माण और विपणन के लिए लायसेंस दिया है- लॉरस लैब्स
22.हाल ही में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 150 गिद्ध देखे गये है. यह टाइगर रिजर्व किस राज्य में है- बिहार
23.सी ब्रेकर मिशाइल का निर्माण इजराइल की किस कंपना ने किया- राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम लिमिटेड
24.हाल ही में किस राज्य में भारत का सबसे मीठे पानी का घोघा एप्पल स्नेल पाया गया है- मिजोरम
25.उत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव कौन बने है- डॉ0 सुखवार सिंह संधू


धन्यवाद||

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने