15 July Today Current Affairs in HIndi Top 30+ Question only One liner

 

PLEASE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR DAILY CURRENT AFFAIRS REVISION 25-30 ONE LINER QUESTIONS IN HINDI:  CURRENTPUR

SUBSCRIBE : CURRENTपुर



14 जुलाई करंट अफेयर्स का सम्पूर्ण निचोड़

1.हाल ही में किस राज्य ने लेमरू हाथी अभ्यारण्य के क्षेत्र में कटौती की है- छत्तीसगढ़

2.हाल ही में कौन सा देश भीम एप की स्वाकृति को सक्षम करेगा- भूटान

3.हाल ही में किस कंपनी ने 18 भारतीय एथलीटों के साथ करार किया है- पूमा

4.हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये है- तजाकिस्तान

5.हाल ही में यशपाल शर्मा का निधन हुआ है, वे कौन थे- क्रिकेटर

6.हाल ही में जून महीने का आई सी सी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे घोषित किया गया है- डेवोन कोन्वे

7.हाल ही में किस आई आई टी के शोधकर्ताओं ने आलू की बीमारी का पता लगाने के लिए एक एप विकसित किया है- आई आई टी मंडी

8.हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश ने 10 वां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी-81 प्राप्त किया है- अमेरिका

9.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 14कंपनियों के साथ समझौता किया है- आंध्रप्रदेश

10.कौन सा देश 2026 BWF  विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा- भारत

11.हाल ही में किस राज्य ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को 06 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश

12.हाल ही में The Stuggle With in: A Memoir of The Emergency नामक पुस्तक किसने लिखी है- अशोक चक्रवर्ती

13.हाल ही में किसे बीकेएस साहित्य पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है- एन0 एन0 पिल्लई

14.हाल ही में किस राज्य ने मथरू कवचम अभियान शुरू करने की घोषणा की है- केरल

15.हाल ही में किस देश ने गूगल पर 500 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है- फ्रांस

16.देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट कहां स्थापित किया गया- लद्दाख

17.नेशनल एंसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड या बैड बैंक के पहने प्रबंध निदेशक कौन बने है- पद्म कुमार माधवन नागर

18.हाल ही में 100 प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला केंद्रशासित राज्य कौन बना- लद्दाख

19.चर्चा में रही ब्लू ओरिजिन कंपनी कहां की है- अमेरिका

20.हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला संयुग्मित कोविड 19 वैक्सीन साबेराना 2 विकसित किया है- क्यूबा

21.चर्चा में रहा कांगुनाडु क्षेत्र किस राज्य में है- तमिलनाडु

22.हाल ही में किस राज्य सरकार ने हाथीपांव के उन्मूलन के लिए एक दवा अभियान शुरू किया - महाराष्ट्र

23.प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सफल क्रियान्वयन में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा- मध्य प्रदेश

24.The light of Asia Book किसने लिखी- जयराम रमेश

25.आबादी बीज कच्छ नव वर्ष पर्व किस राज्य में मनाया गया है-गुजरात

26.यशपाल शर्मा का हाल ही में निधन हुआ है वे कौन थे- पूर्व भारतीय क्रिकेटर

27.रूद्राक्ष कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन कब और कहां होगा- 15/07/2021 , वाराणसी

28.अंतरिक्ष मे उड़ान भरने वाले पहले अरबपति कौन बने है- रिचर्ड ब्रैनसन

29.टाइमिंग के आधार पर ओलंपिक टिकट पाने वाले पहले भारतीय तैराक बने है- सजन प्रकाश

30.टी-20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज कौन बने है- क्रिस गेल

31.संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में कितनी जनसंख्या कुपोषण का शिकार है- 10 प्रतिशत

32.संवेदन 2021 नामक राष्ट्रीय स्तर के हैकाथान का आयोजन किसने किया - आई आई टी मद्रास और सोनी इंडिया

33.भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर कहां शुरू हुआ- विशाखापट्टनम

 DOWNLOAD PDF

     दोस्तों अगर आपको हमारी करंट अफेयर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। ताकि हम और अच्छी अच्छी पोस्ट आपके लिए ला सके। जिससे आपका Exam जल्दी निकल जाये।और हमारे YouTube Channel को जरूर सब्सक्राइब करें।

धन्यवाद।

  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने