14 April 2022 Current Affairs in Hindi | 14 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स हिंदी - Current Affairs Revise

14 April 2022 Current Affairs in Hindi | 14 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स हिंदी - Current Affairs Revise

दोस्तों स्वागत है, आपका हमारी वेबसाइट करटं अफेयर्स रिवाइज में हम आपके लिए करंट अफेयर्स की पोस्ट डेली अपनी वेबसाइट लेकर आते हैं जो कि आपके सभी परीक्षाओं के उपयोगी होगी। क्योंकि हम करंट अफेयर्स के उन्ही प्रश्नों को प्रश्नोत्तरी में शामिल करते हैं। जो कि आपके परीक्षा में आने लायक हैं। आप जिस भी सरकारी नौकरी एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं। आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से करंट अफेयर्स का डेली डोज मिलता रहेगा। 

आज की इस पोस्ट में हम 14 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, जो कि निम्न है--------------------------------

14 April 2022 Current Affairs in Hindi - Daily Current Affairs in Hindi 2022

प्रश्न 01. हाल ही में धारवाड़ में विकास सिरी संपत - 1111 योजना का शुभारंभ किसने किया है।



उत्तरः केवीजीबी द्वारा




प्रश्न 02. हाल ही में राष्ट्रीय मातृत्व दिवस कब मनाया गया है।



उत्तरः 11 अप्रैल 2022 को




प्रश्न 03. हाल ही में शिव कुमान सुब्रमण्यम का निधन हो गया है, वे कौन थे।



उत्तरः अभिनेता - पटकथा लेखक




प्रश्न 04. हाल ही में 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2021 किसे दिया गया है।



उत्तरः नीलमणि फूकन




प्रश्न 05. हाल ही में 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार 2022 के लिए किसे चुना गया है।



उत्तरः दामोदर मौजे




प्रश्न 06. हाल ही में डीआरडीओ ने टैंक रोधी निर्देशित मिशाइल हेलिना का सफल उड़ान परीक्षण कहां किया है।



उत्तरः राजस्थान के पोखरण रेंज में




प्रश्न 07. हाल ही में कहां पर राष्ट्रपति ने माधवपुर घेड मेले का उद्घाटन किया है।



उत्तरः पोरबंदर , गुजरात में




प्रश्न 08. हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक में बड़े राज्यों में शीर्ष पर कौन रहां।




उत्तरः गुजरात 




प्रश्न 09. हाल ही में जारी राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक में छोटे राज्यों मेें शीर्ष स्थान पर कौन रहा।




उत्तरः गोवा




प्रश्न 10. हाल ही में जारी राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक में  केंद्र शासित प्रदेश में शीर्ष पर कौन रहा।




उत्तरः चंडीगढ़ 




प्रश्न 11. हाल ही में ध्रुव एडवांस्ड्स लाइड हेलीकॉप्टर मार्क -3 को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया है, इस निर्माण किसने किया है।




उत्तरः हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा





प्रश्न 12. हाल ही में आईपीएल के इतिहास में रिटायर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है।




उत्तरः रविचंद्रन अश्विन


दोस्तो इस पोस्ट में आपके लिए 14 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स के 12 महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, जिनकी आपकी परीक्षा में आऩे की संभावना सबसे अधिक है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने