Daily Current Affairs 2022 : 21 August 2022 Current Affairs in Hindi
दोस्तों इस पोस्ट में आपको "21 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स प्रश्न हिंदी ( 21 August 2022 Current Affairs in Hindi )" के परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। जो कि आपके सभी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं ( Sarkari Naukari Exams ) के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।
21 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi - डेली करंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्न 01. हाल ही में 20 अगस्त को कौन सा दिवस मनाया गया है?
उत्तरः विश्व मच्छर दिवस
प्रश्न 02. भारत में प्रति वर्ष 20 अगस्त को ------------- दिवस मनाया जाता है।
उत्तरः सद्भावना दिवस या गुडविल डे
यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के भाव से मनाया जाता है।
प्रश्न 03. हाल ही में स्पाइसजेट को पछाड़ कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कौन बन गई है?
उत्तरः विस्तारा एयरलाइन
प्रश्न 04. हाल ही में भारत किस देश से 6 टीयू - 160 लंबी दूरी के बमवर्षक खरीदेगा?
उत्तरः रूस से
प्रश्न 05. वर्तमान में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) के सीईओ कौन है?
उत्तरः मिहिर क्रांति मिश्रा
प्रश्न 06. हाल ही में एचडीएफसी ( HDFC) बैंक ने कहां पहली महिला शाखा खोली है?
उत्तरः कोझीकोड, केरल में
प्रश्न 07. हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड विदेश में अपना पहला कार्यालय कहां स्थापित करेगा?
उत्तरः कुआआलांमपुर, मलेशिया में
प्रश्न 08. हाल ही में सीमा सड़क संगठन ने किस राज्य में स्टील स्लैग का उपयोग करके एक पायलट सड़क का निर्माण करेगा?
उत्तरः अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न 09. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश व्यापी अभियान ‘मेक इंडिया नंबर 1’ का शुभारंभ किया है, इस अभियान के कितने विजन प्वाइंट है?
उत्तरः पांच ( 5)
प्रश्न 10. हाल ही में ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स को अपनाने के लिए किस बैंक ने SellerApp के साथ साझेदारी की है?
उत्तऱ- यस बैंक ने
प्रश्न 12. हाल ही में किस बैंक ने “अल्टिमा सैलरी पैकेड” प्रदान करने के लिए एफसीआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तरः एक्सिस बैंक
प्रश्न 13. हाल ही में भारत में डिजिटल भुगतान को बढावा देने के लिए किस कंपनी ने बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ साझैदारी ?
उत्तरः मास्टरकार्ड ने
प्रश्न 14. हाल ही में विश्व फोटग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तरः 19 अगस्त को
प्रश्न15. हाल ही में विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तऱः 19 अगस्त 2022 को