23 July 2022 - Today Current Affairs in Hindi - डेली करंट अफेयर्स प्रश्न हिंदी

23 July 2022 Current Affairs in Hindi - डेली करंट अफेयर्स प्रश्न

आज की इस करंट अफेयर्स की पोस्ट में “23 July 2022 Daily Current Affairs in Hindi” के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं। जो कि आपके सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। और परीक्षाओं में पूंछे जाने की प्रबल संभावना है।


Daily Current Affairs 23 July 2022 in Hindi - करंट अफेयर्स 2022

प्रश्न 01. हाल ही में श्रीलंका के प्रधानमंत्री कौन बने हैं?


उत्तरः दिनेश गुणवर्धने
श्रीलंका के प्रधानमंत्री




प्रश्न 02. हाल ही में वर्ल्ड ब्रेन डे कब मनाया गया है?


उत्तरः 22 जुलाई को
वर्ल्ड ब्रेन डे




प्रश्न 03. हाल ही में राष्ट्रीय आम देिवस कब मनाया गया है?


उत्तरः 22 जुलाई को
राष्ट्रीय आम देिवस 




प्रश्न 04. हाल ही में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है?


उत्तरः तुलसीदास जूनियर को
Important GK Facts in Hindi
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब - अजय देवगन और सूर्या
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब - अपर्णा बालामुरली



प्रश्न 05. हाल ही में किस बैंक व्हाट्सअप बैंकिंग सेवा की शुरूआत की है?


उत्तरः भारतीय स्टेट बैंक ने
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान - Static GK
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष - दिनेश खारा
भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना - 1955



प्रश्न 06. हाल ही में किस सोशल मीडिया एप में “पेमेंट इन चैट” फीचर लांच किया गया है?


उत्तरः इंस्टाग्राम में
सामान्य ज्ञान हिंदी प्रश्न - Static GK Questions
इंस्टाग्राम लांच हुआ - 6 अक्टूबर 2010 को
इंस्टाग्राम का ओनर - मेटा
इंस्टाग्राम के फाउंडर - केविन सिस्ट्रॉम



प्रश्न 07. हाल ही मे क्रिकेट बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है,. वे किस देश के लिए खेलते हैं?


उत्तरः बांग्लादेश



प्रश्न 08. हाल ही में पश्चिम बंगाल के कार्यवाहक राज्यपाल किसे बनाया गया है?


उत्तरः ला गणेशन को



प्रश्न 09. हाल ही में लांच पुस्तक “बियॉन्ड द मिस्टी वेइल” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?


उत्तरः सुश्री आराधना जौहरी



प्रश्न 10. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने “स्प्रिट चैंलेंज” का शूभारंभ कहां किया है?


उत्तरः नई दिल्ली में

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने