21 July 2022 Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स प्रश्न 2022
आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए “21 जुलाई 2022 Current Affairs in Hindi” के प्रश्न लेकर आये हैं, जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण होंगें। क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 10 प्रश्न करंट अफेयर्स के पूंछे जाते हैं। इसलिए प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा जैसे - UPPSC, SSC, UPSSSC, UP LEKHPAL, RAILWAY GROUP D, UPSC CURRENT AFFAIRS IN HINDI आदि सभी प्रकार की परीक्षाओँ में पूंछे जाते हैं।
Current Affairs for UPPSC/UPSC - 21 जुलाई 2022 करंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्न 01. हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के नए सीईओ कौन बने है?
उत्तरः आशीष कुमार चौहान
Important GK Facts in Hindi
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना - 1992 में
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय - मुंम्बई, महाराष्ट्र
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष - गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
प्रश्न 02. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहां किया जाएगा?
उत्तरः टोक्यो, जापान
Important GK Facts in Hindi
जापान की संसद का नाम - डायट
जापान की मुद्रा - येन
जापान का सबसे बड़ा द्वीप - होन्सू
उगते हुए सूरज का देश - जापान
जापान किस महाद्वीप में स्थित है - एशिया
प्रश्न 03. हाल ही में भारती एयरटेल द्वारा घोषित भारत के पहले 5जी निजी नेटवर्क का सफल परीक्षण कहां किया गया है?
उत्तरः बेंगलुरू में
प्रश्न 04. हाल ही में भारत में विपक्ष की तरफ से किसे उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है?
उत्तरः मार्गरेट अल्वा
प्रश्न 05. हाल ही में खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष कौन बनाये गये है?
उत्तरः मनोज कुमार
Important GK Facts in Hindi
केवीआईसी की स्थापना - 1956 में
केवीआईसी का मुख्यालय - मुंबई में
प्रश्न 06. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हैप्पीनेस उत्सव मनाया है?
उत्तरः दिल्ली सरकार ने
प्रश्न 07. हाल ही में टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कौन है?
उत्तरः लेटन हेविट
प्रश्न 08. हाल ही में क्रिकेट खिलाड़ी लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन ने संन्यास की घोषणा की है, वे किस देश के खिलाड़ी है?
उत्तरः वेस्टइंडीज टीम के
प्रश्न 09. हाल ही में आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों की स्कीट स्पर्धा में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तरः मैराज अहमद खान ने
प्रश्न 10. हाल ही में भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत की शुरूआत कहां हुई ?
उत्तरः राजस्थान
Important GK Facts in Hindi
भारत के मुख्य न्यायाधीश - एऩ वी रमना
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री - किरेन रिजिजू
राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष - उदय उमेश ललित
राजस्थान के मुख्यमंत्री - अशोक गहलोत
Tags:
Current Affairs Hindi
daily Current Affairs
July 2022 Current Affairs
One Liner Current Affairs