18 July 2022 Current Affairs in Hindi - 18 जुलाई 2022 करंट अफेयर्स प्रश्न हिंदी - UPPSC और अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 July 2022 Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स प्रश्न हिंदी

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए "18 July 2022 Current Affairs in Hindi" के प्रश्न लेकर आयें हैं, जो कि आपकी सभी आगामी राज्य लोक सेवा आयोग ( UPPSC, BPSC, RAS, UKPSC) और  सभी प्रकार के वनडे परीक्षाओं (SSC, UPSSSC, RAILWAY GROUP D, IBPS) आदि परीक्षाओँ के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न हैं। क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 10 प्रश्न करंट अफेयर्स से जरूर आते हैं। इसलिए करंट अफेयर्स के प्रश्नों का महत्व परीक्षा की दृष्टि से बहुत बढ़ गया है। और इसलिए आपको चाहिए कि आसान भाषा में प्रश्नों के माध्यम से कम समय में अधिक प्रश्न कैसे मिल जायें। जिसको हम आसान बनाने का प्रयास कर रहें हैं। 

इस पोस्ट में हम फर्जी प्रश्नों को शामिल करने का प्रयास बिल्कुल नहीं करते भले ही एक दिन में हमें कम प्रश्न मिल सकें। 

UPPSC करंट अफेयर्स प्रश्न - 18 July 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01. हाल ही में आधारफेसआरडी नामक मोबाइल एप किसने लांच किया है।


उत्तरः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई)

सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रमुख तथ्य

यूआईडीएआई(UIDAI) की स्थापना - 28 जनवरी 2009
यूआईडीएआई(UIDAI) के सीईओ - सौरभ गर्ग
यूआईडीएआई(UIDAI) का मुख्यालय - नई दिल्ली



प्रश्न 02. हाल ही में भारत का पहला ई-वेस्ट इको पार्क कहां बनाया जाएगा।


उत्तरः दिल्ली

सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रमुख तथ्य

भारत का पहला ई-वेस्ट इको पार्क दिल्ली में कहां लगाया जाएगा - होलांबी कलां
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री - गोपाल राय
दिल्ली के मुख्यमंत्री - अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के शिक्षा मंत्री - मनीष सिसोदिया



प्रश्न 03. हाल ही में आईसीसी डोपिंग रोधी एजेंसी ने किस देश के तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम को डोपिंग अपराध के लिए निलंबित कर दिया है।


उत्तरः बांग्लादेश



प्रश्न 04. हाल ही में स्किल इंडिया मिशन की 7वीं वर्षगांठ कब मनाई गई है।


उत्तरः 15 जुलाई को

सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रमुख तथ्य

स्किल इंडिया मिशन का अन्य नाम - राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन
स्किल इंडिया मिशन की शुरूआत कब हुई थी - 15 जुलाई 2015 को
स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य - युवाओँ को प्रशिक्षण कर सक्षम बनाने से



प्रश्न 05. हाल ही में जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क( एनआईआरएफ)में भारत में उच्च शिक्षा के लिए सबसे अच्छा संस्थान है।


उत्तऱः भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान( मद्रास)



प्रश्न 06.  हाल ही में भारत का पहला मंकीपॉक्स का मामला किस राज्य में पाया गया है।


उत्तऱः केरल में

सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रमुख तथ्य

मंकी पॉक्स का पहला मामला कब आया था- 1958 में
नेशनल वॉयरोलॉजी इंस्टीट्यूट कहां है - पुणे



प्रश्न 07. हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया है।


उत्तऱः 15 जुलाई को




प्रश्न 08. हाल ही में किसने ई-नाम प्लेटपार्टल को लांच किया है।


उत्तऱः नरेंद्र तोमर



प्रश्न 09. हाल ही में मदर टेरेसा मेमोरियल  अवार्ड किसे मिला है।


उत्तऱः दीया मिर्जा और अफरोज शाह



प्रश्न 10. हाल ही में किस खिलाड़ी को ब्रिटिश संसद ने सम्मानित किया है।


उत्तरः सौरव गांगुली

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने