05 July 2022 Current Affairs in Hindi - Today Static Gk Questions
आज हम डेली करंट अफेयर्स में " 05 July 2022 Current Affairs in Hindi " के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेंगे। जो कि आपके आने वाले एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण है।
करटं अफेयर्स की इस पोस्ट में आपको आज की करंट अफेयर्स के साथ-साथ उस प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न ( Static Gk Questions in Hindi ) भी शामिल किए गये है। जो कि आपकी आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।
Daily Current Affairs 05 July 2022 in Hindi
प्रश्न 01. हाल ही में किसे माइक्रेसॉफ्ट पार्टनर ऑफ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है।
उत्तरः एचसीएल टेक्नोलॉजीज को
प्रश्न 02. हाल ही में भारतीय सेना ने कहां पर सुरक्षा मंथन 2022 का आयोजन किया है।
उत्तरः जोधपुर ( राजस्थान ) में
प्रश्न 03. हाल ही में फैनकोड के ब्रांडएम्बेस्डर कौन बने है।
उत्तरः रवि शास्त्री
प्रश्न 04. हाल ही में क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2023 में भारत में शीर्ष शहर कौन सा है।
उत्तरः मुंबई
प्रश्न 05. हाल ही में इस्राइल के 14वें प्रधानमंत्री कौन बने है।
उत्तरः यैर लैपिड
प्रश्न 06. हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के अध्यक्ष कौन बने है।
उत्तरः टी. राजा कुमार
प्रश्न 07. हाल ही में किस भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक 29 रन बनाने का विश्व रिकार्ड बनाया है।
उत्तरः जसप्रीत बुमराह ने
प्रश्न 08. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस कब मनाया गया है।
उत्तरः 03 जुलाई 2022 को
👉जुलाई माह के महत्वपूर्ण दिवस -स्टैटिक जीके
- 01 जुलाई- भारतीय रिजर्व बैंक दिवस
- 01 जुलाई - राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
- 01 जुलाई - चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस
- 02 जुलाई - अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस
प्रश्न 09. हाल ही में कहां एनटीपीसी ने भारत की सबसे बड़ी तैरती सौन ऊर्जा परियोजना की स्थापना की है।
उत्तरः तेलंगाना में
प्रश्न 10. हाल ही में 3 दिवसीय ग्रैंड हैकथॉन की शूरूआत किसने की है।
उत्तरः पीयूष गोयल ने
इसे भी पढ़ेः-
Tags:
Current Affairs Hindi
daily Current Affairs
July 2022 Current Affairs
One Liner Current Affairs