19 June 2022 Current Affairs in Hindi | 19 जून 2022 करंट अफेयर्स प्रश्न

19 June 2022 Current Affairs in Hindi | 19 जून 2022 करंट अफेयर्स प्रश्न

19 June 2022 Current Affairs in Hindi - Today Static Gk Questions

आज हम डेली करंट अफेयर्स में " 19 June 2022 Current Affairs in Hindi " के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेंगे। जो कि आपके आने वाले एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण है। 

करटं अफेयर्स की इस पोस्ट में आपको आज की करंट अफेयर्स के साथ-साथ उस प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न ( Static Gk Questions in Hindi ) भी शामिल किए गये है। जो कि आपकी आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।

19 June 2022 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 19 June 2022 in Hindi - Today Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01. हाल ही में जापान की तरफ से पहली बार नाटो शिखर सम्मेलन में कौन भाग लेगें।

उत्तरः फुमियो किशिदा
👉नाटो का गठन - 4 अप्रैल 1949
👉नाटो का मुख्यालय - ब्रुसेल्स, बेल्जियम
👉नाटो में सदस्य देश - 30
👉नाटो के महासचिव- जेन्स स्टोलटोनबर्ग
👉नाटो का अंतिम सदस्य देश- मेसिडोनिया


प्रश्न 02. हाल ही में सोमालिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने है।

उत्तरः हमजा आब्दी
👉सोमालिया की राजधानी - मोगादिशु
👉सोमालिया की मुद्रा - सोमाली शिलिंग
👉सोमालिया के राष्ट्रपति- हसन शेख मोहम्मद


प्रश्न 03. हाल ही में जीएसटी काउंसिल की 47 वीं बैठक का आयोजन कहां किया जाएगा।

उत्तऱः श्रीनगर में
👉जीएसटी से संबंधित परीक्षा उपयोगी प्रश्न - GST Important Questions For All Exam
  • जीएसटी को कब लागू किया गया - 1 जुलाई 2017
  • जीएसटी परिषद की अध्यक्ष - निर्मला सीतारमण
  • जीएसटी परिषद में सदस्यों की संख्या- 33
  • जीएसटी से संबंधित अनुच्छेद- अनुच्छेद 279 (अ)
  • विश्व में सबसे पहले जीएसटी कहां लागू की गई- फ्रांस , 1954
  • भारत में कब और किस राज्य में सबसे पहले जीएसटी लागू की गई- असम , 12 अगस्त 2016 में
  • भारत में जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू हुई, भारत की जीएसटी का माडल किस देश पर आधारित है- कनाडा
  • भारत में जीएसटी किस संविधान संशोधन के तहत लागू किया गया- 101वां संविधान संशोधन
  • भारत में जीएसटी किस संविधान संशोधन के तहत पारित किया गया - 122वां संविधान संशोधन
  • भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किसने दिया- विजय केलकर समिति ने
  • जीएसटी के ब्रांड एम्बेस्डर- अमिताभ बच्चन
  • जीएसटी लागू करने वाला भारत का अंतिम राज्य- जम्मू और कश्मीर
  • जीएसटी के अंतर्गत कितने अप्रत्यक्ष कर और अधिभार करों को शामिल किया गया है- 17 अप्रत्यक्ष कर और 23 अधिभार कर
  • जीएसटी पंजीकरण संख्या में कितने अंक होते है- 15 अंक
  • जीएसटी की दरें कितने प्रकार की है - चार प्रकार की - 5प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 28 प्रतिशत
  • जीएसटी के प्रकार- तीन प्रकार (भाग)
  • किन वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाया जाता- शराब, पेट्रोलियम वस्तुएं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में
  • भारत जीएसटी लागू करने वाला विश्व का कौन सा देश है- 161वां देश
  • सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष - असीम दास गुप्ता


प्रश्न 04. हाल ही में हेट स्पीच का मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 18 जून को


प्रश्न 05. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 18 जून को


प्रश्न 06. हाल ही में सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे कब मनाया गया है।

उत्तरः 18 जून 2022 को
👉संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को मनाने की घोषणा कब की- 21 दिसंबर 2016


प्रश्न 07. हाल ही में किस देश के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा खोजा गया है।

उत्तरः ऑस्ट्रेलिया के तट पर
👉ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री - एंथनी अल्बनीज
👉ऑस्ट्रेलिया की राजधानी - कैनबरा
👉ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा - ऑस्ट्रेलियाई डॉलर


प्रश्न 08. हाल ही में विश्व समुद्री कछुआ दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 16 जून को
👉जून माह के महत्वपूर्ण दिवस इस प्रकार है- Static GK Questions in Hindi
  • 1 जून - विश्व दुग्ध दिवस
  • 1 जून - अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस
  • 3 जून - विश्व साइकिल दिवस
  • 7 जून - विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
  • 8 जून - विश्व महासागर दिवस
  • 8 जून - विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
  • 9 जून - विश्व प्रत्यायन दिवस
  • 12 जून - विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
  • 14 जून - विश्व रक्तदाता दिवस
  • 16 जून - इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली रेमिटेंश
  • 17 जून - विश्व मरूस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस

प्रश्न 09. हाल ही में किस सरकार ने यूनडीपी के सहयोग से ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा का निर्माण किया है।

उत्तरः दिल्ली सरकार ने
👉Delhi Current Affairs in Hindi - दिल्ली करंट अफेयर्स प्रश्न
  • दिल्ली के नए एवं 22वें राज्यपाल कौन बने है- विनय कुमार सक्सेना
  • मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना की शुरूआत- दिल्ली
  • सीआईए का पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है- नंद मूलचंदानी
  • गगन सिस्टम का इस्तेमाल कर सफल लैंडिग करने वाली पहली एयरलाइन्स कौन बनी- इंडिगो
  • भारत का पहला ई-वेस्ट इको पार्क कहां बनाया जाएगा- दिल्ली
  • प्रो कबड्डी लीग 2022 का विजेता- दबंग दिल्ली
  • शस्त्र लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने वाला भारत का पहला राज्य - दिल्ली
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पहली महिला वाइस चांसलर कौन बनी है- शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए चेयरमैन कौन बने है- एम जगदीश कुमार


प्रश्न 10. हाल हीमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में  श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया है।

उत्तरः पुणे में
👉आश्रे नामक एक मेडिकल बेड आइसोलेशन सिस्टम कहां स्थित डीम्ड विश्वविद्य़ालय ने विकसित किया है- पुणे
👉कोविड 19 के वर्टिकल ट्रांसमिशन का पहला मामला कहां पाया गया- पुणे
👉कसरती सुरक्षा कवच 2 का आयोजन कहां हुआ - पुणे
👉प्रख्यात शास्त्रीय गायिका सुनंदा पटनायक का निधन हो गया है, वे किस घराने से संबंधित है- ग्वालियर  घराना

इसे भी पढ़े -

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने