24 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोत्तर - 24 April 2022 Current Affairs in Hindi ( Daily Current Affairs in Hindi )

24 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोत्तर - 24 April 2022 Current Affairs in Hindi ( Daily Current Affairs in Hindi )

24 April 2022 Current Affairs in Hindi - डेली करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर 

आज की करंट अफेयर्स की पोस्ट में हम 24 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं। जो कि भविष्य में आने वाले किसी भी प्रतियोगी परिक्षाओँ में पूंछे जा  सकते हैं।  

करंट अफेयर्स की इस पोस्ट में हमने सभी क्षेत्रों के प्रश्नों को शामिल किया है, जैसै- अंतर्राष्ट्रीय समाचार, राष्ट्रीय समाचार, आर्थिक समाचार, बैंकिंग समाचार, अंतर्राष्ट्रीय संधियां, समझौते, विभिन्न प्रकार की नई नियुक्तियां, स्टैटिक जीके के प्रश्न, खेल समाचार, महत्वपूर्ण दिवस और निधन आदि के क्षेत्र शामिल हैं। अक्सर इन्ही क्षेत्रों से प्रश्न परीक्षा में पूंछे जाते हैं। 

करंट अफेयर्स की इस पोस्ट में हम सभी वनडे परीक्षाओं के लिए वनलाइनर करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर लेकर आये हैं। जो कि आपके आऩे वाले एग्जाम UP Lekhpal Exam 2022, UP Constable Exam 2022, SSC CHSL Exam 2022, SSC MTS Exam 2022, All State Exam 2022 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन है।  


Daily Current Affairs in Hindi - 24 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोत्तर

प्रश्न 01. हाल ही में भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र कहां शुरू हुआ है.



उत्तरः असम में




प्रश्न 02. हाल ही में मझगांव डॉक लिमिटेड में वगशीर का उद्घाटन किया गया है.



उत्तरः स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्रबी




प्रश्न 03. हाल ही में किस राज्य अथवा केंद्र शासित राज्य ने जन निगरानी ऐप लांच किया है।



उत्तरः जम्मू - कश्मीर ने




प्रश्न 04. हाल ही में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की रक्षा सलाहकार किसे बनाया गया है।



उत्तरः शांति सेठी




प्रश्न 05. हाल ही में पीएंडजी इंडिया के सीईओ कौन बनाये गये हैं.



उत्तरः एल वी वैद्यानाथन पी एंड जी




प्रश्न 06. हाल ही में डिजिट इंश्योरेंस की एमडी और सीईओ किसे बनाया गया है।



उत्तरः जसलीन कोहली




प्रश्न 07. हाल ही में अंतंर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस कब मनाया गय है।



उत्तरः 22 अप्रैल को




प्रश्न 08. हाल ही में आईवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री कौन है।



उत्तरः पैट्रिक अची 




प्रश्न 09. हाल ही में आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने संन्यास की घोषणा की है, वे किस देश के रहने वाले है.



उत्तरः वेस्टइंडीज का




प्रश्न 10.. हाल ही में किसने स्मार्ट , स्मार्ट शहरीकरण की योजना शूरू की है।



उत्तरः सूरत

हमारी वेबसाइट में डेली करंट अफयेर्स की पोस्ट आपके सभी परीक्षाओँ के लिए लेकर आयी जाती है. अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया अपने दोस्तों भी पोस्ट को शेयर कर दो।

इसे भी पढ़े--

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने