20 April 2022 Current Affairs in Hindi ( 20 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स हिंदी ) - Daily Current Affairs in Hindi

20 April 2022 Current Affairs in Hindi ( 20 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स हिंदी ) - Daily Current Affairs in Hindi

दोस्तों स्वागत है, आपका हमारी वेबसाइट करटं अफेयर्स रिवाइज में हम आपके लिए करंट अफेयर्स की पोस्ट डेली अपनी वेबसाइट लेकर आते हैं जो कि आपके सभी परीक्षाओं के उपयोगी होगी। क्योंकि हम करंट अफेयर्स के उन्ही प्रश्नों को प्रश्नोत्तरी में शामिल करते हैं। जो कि आपके परीक्षा में आने लायक हैं। आप जिस भी सरकारी नौकरी एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं। आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से करंट अफेयर्स का डेली डोज मिलता रहेगा। 

आज की इस पोस्ट में हम 20 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, जो कि निम्न है--------------------------------

Daily Current Affairs in Hindi : 20 April 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01. हाल ही में प्रधानमंत्री संग्रहालय का आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदार कौन बना है।




उत्तरः पेटीएम




प्रश्न 02. हाल ही में किस देश ने भारत से कृषि आयात को निलंबित किया है।




उत्तरः इंडोनेशिया ने





प्रश्न 03. हाल ही में दृष्टिबाधितों के लिए भारत का पहला इंटरनेट रेडियो रेडियो अक्ष कहां लांच किया गया है।




उत्तरः नागपुर में





प्रश्न 04. हाल ही मे मंजू सिंह का निधन हो गया है, वे कौन थी।




उत्तरः टेलीविजन निर्माता और अभिनेत्री





प्रश्न 05. हाल ही में भारत को संयुक्त राष्ट्र के किस परिषद के चार प्रमुख निकायों के लिए चुना गया है।




उत्तरः संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद





प्रश्न 06. हाल ही में किसने राष्ट्रीय डेटा और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म लांच करने की योजना बनाई है।




उत्तरः नीति आयोग ने





प्रश्न 07. हाल ही में दानिश ओपन स्विमिंग में किस भारतीय तैराक ने गोल्ड मेडल जीता है।




उत्तरः साजन प्रकाश





प्रश्न 08. हाल ही में हामिश बेनेट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, वे किस देश से संबंधित है।




उत्तरः न्यूजीलैंड





प्रश्न 09. हाल ही में पूर्वोत्तर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज कहां स्थापित किया गया है।




उत्तऱः इंडियन नेशनल आर्मी मुख्यालय परिसर, मणिपुर में





प्रश्न 10. हाल ही में एयर इंडिया एसेट होल्डिंग के सीएमडी किसे बनाया गया है।




उत्तरः विक्रम देव दत्त को


इस पोस्ट में हमने 20 अप्रैल 2022 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है. जो कि आपके सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। आपकी रेलवे एऩटीपीसी सीबीटी 2 की परीक्षा, रेलवे ग्रुप डी सीबीटी 1 की परीक्षा, एसएससी सीजीएल की परीक्षा, एसएससी एमटीएस की परीक्षा, एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा आदि सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी प्रश्नों का संकलन हमारी वेबसाइट पर रोज लेकर आते हैं। 

20 अप्रैल 2022 की करंट अफेयर्स नहीं पढ़ी तो जरूर पढ़ लें, क्योंकि डेली करंट अफेयर्स सभी परीक्षाओं के लिए अति आवाश्यक है।

इसे भी पढ़े------------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने