17 April 2022 - Current Affairs in Hindi - Daily Current Affairs in Hindi 2022 - Current Affairs Revise

17 April 2022 - Current Affairs in Hindi - Daily Current Affairs in Hindi 2022 - Current Affairs Revise

दोस्तों स्वागत है, आपका हमारी वेबसाइट करटं अफेयर्स रिवाइज में हम आपके लिए करंट अफेयर्स की पोस्ट डेली अपनी वेबसाइट लेकर आते हैं जो कि आपके सभी परीक्षाओं के उपयोगी होगी। क्योंकि हम करंट अफेयर्स के उन्ही प्रश्नों को प्रश्नोत्तरी में शामिल करते हैं। जो कि आपके परीक्षा में आने लायक हैं। आप जिस भी सरकारी नौकरी एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं। आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से करंट अफेयर्स का डेली डोज मिलता रहेगा। 

इस पोस्ट में हम आपके लिए 17 अप्रैल 2022 के दिन के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को लेकर आये हैं, जो कि आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं-------------------------


Daily Current Affairs in Hindi 2022 : 17 April 2022 Current Affairs in Hindi 

प्रश्न 1. हाल ही में किसे अल्पसंख्यक आयोग का प्रमुख नियुक्त किया गया है।




उत्तर- इकबाल सिंह लालपुरा को





प्रश्न 2. हाल ही में लांच पुस्तक हियर योरसेल्फ के लेखक कौन है।




उत्तरः प्रेम रावत





प्रश्न 3. हाल ही में रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता है।




उत्तरः आर प्रज्ञानानंद ने





प्रश्न 4. हाल ही में विश्व कला दिवस 2022 कब मनाया गया है।




उत्तरः 15 अप्रैल को





प्रश्न 5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश का राज्य स्थापना दिवस कब मनाया गया है।




उत्तरः 15 अप्रैल 2022 को





प्रश्न 6. हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विश्व बैंक ने भारत की जीडीपी का अनुमान लगाया है।




उत्तरः 8 प्रतिशत





प्रश्न 7. हाल ही में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन करेगा।




उत्तरः भारत





प्रश्न 8. हाल ही में पूर्व सैनिकों और युवाओँ के लिए हिम प्रहरी योजना किस सरकार द्वारा शुरू की गई है।




उत्तरः उत्तराखंड सरकार द्वारा





प्रश्न 9. हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कार 2022 पुरूष श्रेणी में किसे मिला है।




उत्तरः ट्रेंट बोल्ट को





प्रश्न 10. हाल  ही में व्यक्तिगत रूप से अंतर्राष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार 2021 किसे दिया गया है।




उत्तरः भूषण कुमार को





प्रश्न 11. हाल ही में संस्थागत रूप से अंतर्राष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार 2021 किसे दिया गया है।




उत्तरः सहयोग कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट को





प्रश्न 12. हाल ही मे नरेंद्र मोदी ने कहां प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया है।




उत्तरः ऩई दिल्ली में


इसे जरूर पढ़े-------------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने