25 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi | 25 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स | Gk Today Current Affairs in Hindi

25 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi | 25 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स | Gk Today Current Affairs in Hindi

25 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi & Gk Today Current Affairs

दोस्तों स्वागत है आपका करंट अफेयर्स रिवाइज (Current Affairs Revise) की 25 December 2021 Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने आगमी परीक्षाओं में पूंछे जाने वाले सभी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, आपको बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओँ के बढ़ते दौर में करंट अफेयर्स के प्रश्नों की संख्या भी बढ़ी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय परिदृश्य, तथ्यात्मक जीके, नवीनतम खेल समाचार, नवीनतम योजनाएं, आदि सभी प्रकार के प्रश्नों को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है।

इस पोस्ट में हमने रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-2, रेलवे ग्रुप डी, एसएससी करंट अफेयर्स प्रश्न, यूपीएसएसएससी करंट अफेयर्स के प्रश्न, सभी राज्यों में होने वाली परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर शामिल किये है। ये सभी प्रश्न आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।


25 December 2021 Gk Today Current Affairs in Hindi

विस्तृत करंट अफेयर्स 2021

1. हरभजन सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, जिससे उनके 23 साल के शानदार करियर का अंत हो गया।

हरभजन सिंह 41 वर्ष के होने के बाद उन्होने 103 टेस्ट मैच, 236 वनडे मैच और 28 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है। इन मैचों में उन्होने 707 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए है। हरभजन ने 2001 में ईडन गार्डन कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने थे।

2. दानिश सिद्दीकी को मरणोपरांत मिलेगा मुंबई प्रेस क्लब का जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर सम्मान

फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी को मुंबई प्रेस क्लब की तरफ से साल 2020 के लिए मरणोपरांत जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई।

गौरतलब है कि दानिश सिद्दीकी की मौत अफगानिस्तान में हो गई थी। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर झा को लाइफटाइम अचीवमेंंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार 29 दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण के द्वारा दिया जाएगा।

3.दक्षिण कोरिया ने जीता एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरूष हॉकी प्रतियोगिता 2021

दक्षिण कोरिया ने ढाका, बांग्लादेश में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरूष हॉकी टूर्नामेंट में जापान को 4-2 से हराकर ये खिताब अपने नाम कर लिया है। इस प्रतियोगिता में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता है।

4.उत्तर प्रदेश सरकार ने /मुफ्त स्मार्टफोन योजना/ शुरू की

उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा 25 दिसंबर को महत्वाकांक्षी मुफ्त स्मार्टफोन योजना को शुरू किया जायेगा। इस योजना के तहत राज्य सरकार स्नातक ओर उसके ऊपर की अंतिम वर्ष के छात्रों को स्मार्टफोन ओर टैबलेट वितरित करेंगी। 

इस योजना का उद्घाटन इकाना स्टेडियम, लखनऊ में किया जा रहा है। पहले चरण में प्रत्येक जिलों से 200 बच्चों को इकाना स्टेडियम लखनऊ में स्मार्टफोन वितरित किया जायेगा।

आज के करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तरः 25 दिसंबर करंट अफेयर्स 2021


प्रश्न 01. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने किस राज्य में पहली एस-400 वायु रक्षा प्रणाली तैनात की है।

उत्तरः पंजाब


प्रश्न 02. हाल ही में रिचर्ड रोजर्स का निधन हो गया है, वे कौन थे।

उत्तरः वास्तुकार थे ( 2007 में प्रित्जकर पुरस्कार भी मिल चुका है।)


प्रश्न 03. हाल ही में डिजिटल इनोवेशन ऑफ द ईयर 2021 का पुरस्कार किसे मिला है।

उत्तरः ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने


प्रश्न 04. हाल ही में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया गया है।

उत्तरः 24 दिसंबर 2021 को


प्रश्न 05. हाल ही में ओरिएंटल इंश्योरेंस किस बैंक में सार्वजनिक शेयरधारक के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

उत्तरः एक्सिस बैंक में


प्रश्न 06. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किसके साथ सह-उधार समझौते पर हस्ताक्षर किये है।

उत्तऱः यू ग्रो कैपिटल के साथ


प्रश्न 07. इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने किसे एमडी और सीईओ नियुक्त किया है।

उत्तरः एचओ सूरी को


प्रश्न 08. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक को एजेंसी बैंक के रुप में शामिल किया है।

उत्तरः सीएसबी बैंक को


प्रश्न 09. हाल ही में यूनिकॉर्न की मेजबानी करने वाला यूके की जगह तीसरा देश कौन बना है।

उत्तरः भारत


प्रश्न 10. अमेरिका में जूनियर स्क्वैश ओपन जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है।

उत्तरः अनाहत सिंह


प्रश्न 11. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में भारत ने कौन सा पदक जीता है।

उत्तरः कांस्य पदक


प्रश्न 12. हाल ही में मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड 2021 किसे मिला है।

उत्तरः अनिल प्रकाश जोशी


प्रश्न 13. सैफ अंडर 19 विमेंस चैंपियनशिप में भारत को किस देश ने हराया है।

उत्तरः बांग्लादेश ने


प्रश्न 14. हाल ही में किस राज्य ने बस यात्रा के लिए चलो मोबाइल एप और स्मार्ट कार्ड लांच किया है।

उत्तरः महाराष्ट्र ने

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने