23 September 2021 Current Affairs in Hindi

23 September 2021 Current Affairs in Hindi
हम आपके लिए इस पोस्ट में आज के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं। जो कि आपकी सभी आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण है।

Today Current Affairs

1.हाल ही में विश्व राइनो दिवस कब मनाया जाता है।

उत्तरः 22 सितंबर

2.हाल ही में फेसबुक इंडिया ने राजीव अग्रवाल को सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया है।

उत्तरः राजीव अग्रवाल को

3.हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार कहां इलेक्ट्रॉनिक पार्क स्थापित करेगी।

उत्तरः नोयडा daily current affairs in hindi

4.हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री कौन बने है।

उत्तरः जस्टिन टूडो

5.हाल ही में ओईसीडी ने भारत के विकास अनुमान को घटाकर कितना किया है।

उत्तरः9.7प्रतिशत

6.हाल ही में नॉर्वे शतरंज ओपन 2021 किसने जीता है।

उत्तरः भारत के जीएम डी गुकेश daily current affairs in hindi

7.हाल ही में कहां एक चाय पार्क की स्थापना की गई है।

उत्तरः छयगांव(असम)

8.हाल हीमें हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021 का पहला संस्करण कहां आयोजित किया गया ।

उत्तरः लद्दाख

9.हाल ही में ब्लू फ्लैग प्रमाणन किसे मिला है।

उत्तरः तमिलनाडू और पुडुचेरी के समुद्र तटों को daily current affairs in hindi

10.हाल ही में सना रामचंद गुलवनी किस देश की पहली हिन्दू महिला सिविल सेवक बनी है।

उत्तरः पाकिस्तान

11.हाल ही में किस देश की जुड़वा बहने दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित सामान जुड़वा बनी है।

उत्तरः जापान

12.हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले में सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

उत्तरः गौतमबुद्ध नगर daily current affairs in hindi

13.हाल ही कहां होने वाली सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को रद्द कर दिया गया है।

उत्तरःन्यूयार्क

14.हाल ही में किस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है।

उत्तरः अफगानिस्तान

15.हाल ही में किस देश का फ्लोरेंस विश्वविद्यालय कॉफी मे स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान करेगा।

उत्तरःइटली daily current affairs in hindi

16.हाल ही में किस राज्य के कोवलम समुद्र तट को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट मिला है।

उत्तरः तमिलनाडू

17.हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय का सचिव किसे नियुक्त किया गया है।

उत्तरः राजीव बंसल

18.हाल ही में किस देश ने नाटो के साथ सैन्य अभ्यास शुरू किया है।

उत्तरः यूक्रेन daily current affairs in hindi

19.हाल ही में पराग्वे मे भारत का राजदूत किसे बनाया गया है।

उत्तरः योगेश्वर सांगवान

20.हाल ही में किस मंत्रालय ने एक पहल ड्राइव अभियान शुरू किया है।

उत्तरः कानून और न्याय मंत्रालय

daily current affairs in hindi

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने